कुशलगढ़|बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में गुरुवार को गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी चिंतक मामा बालेश्वर दयाल (मामाजी) की 26 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।मामा बालेश्वर दयाल की 26 वी पुण्यतिथि पर कस्बे में स्थित मामाजी चौराहे पर मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा पर फुलमाला अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई।मामाजी की पुण्यतिथि पर पीपली चौहराया स्थित मामाजी की मूर्ति पर कांग्रेस विधायक रमिला खड़िया,पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ,नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाब्या भाजपा पार्षद महावीर कोठारी, महेंद्र शाह सहित कई लोग ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ ने कहा 26 दिसंबर को उस मसीहा को याद करने का दिन हैं, जिसने जीवनभर समाज के उपेक्षित, गरीब वर्ग और आदिवासियों के उत्थान के लिए न केवल संघर्ष किया। बल्कि उनके बीच ही रहकर उन्हीं की तरह जीवन यापन भी किया और अपने जीवन के अंतिम क्षण कुटिया में बिताए।इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकार्ता उपस्थित रहे।