वीर बाल दिवस पर श्री हरि कृपा आश्रम पर हुआ विशाल आयोजन


चार साहबजादों का अमर बलिदान भुलाया नहीं जा सकता-श्री हरि चैतन्य महाप्रभु

कामां 27 दिसंबर|तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित श्री हरि कृपा आश्रम में गुरूवार रात्रि वीर बाल दिवस पर विशाल आयोजन किया गया जिसमें आश्रम के संस्थापक एंव श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर व विश्व विख्यात संत स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने उपस्थित विशाल भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए गुरु गोविंद सिंह जी महाराज व दसों गुरुओं के महान योगदान को ,सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए उनके समर्पण व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । गुरु गोविन्द सिंह जी एंव गुरु तेग़ बहादुर सिंह व उनके चार साहबजादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता । ज़िन्दा दीवारों में चिनवा दिए गए फिर भी अपने धर्म का परित्याग नहीं किया । श्री महाराज जी ने जब उनका इतिहास सुनाया तो सभी की आँखों में आँसू बहने लगे । भाव विभोर होकर उपस्थित विशाल समुदाय ने गुरु गोविंद सिंह जी के सहाबजादों की शहादत पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।