तीसरे दिन के मैच में र्स्पाटन और डायनामिक इलेवन रही विजेता


कुशलगढ़ । कस्बें के राउमावि खेल मैदान में जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित रात्रिकालीन जैन प्रिमीयर लिग के तीसरे दिन र्स्पाटन इलेवन वर्सेज रॉयल इलेवन के बीच मैच खेला गया । संदीप जैन ने बताया कि रात्रिकालीन दुधिया रोशनी में पहले मैच का टॉस जीतकर रॉयल इलेवन ने गेदबाजी की । बल्ले बाजी करते हुए र्स्पाटन की और से उदभव दोसी ने 105 शानदार रन बनाएं । जिसमें 13 छक्के मारे गए । जिसकी मदद से र्स्पाटन की टीम का स्कोंर 166 हुआ । जवाब में रॉयल इलेवन 87 रन पर ढेर हो गई । जिसमें अवि जैन ने 22 रन और रिषि जैन ने 16 रन का योगदान दिया । र्स्पाटन की और से उदभव दोसी ने तीन विकीट लिये एवं विराग ने दो विकीट लिये । मैन आफ द मैच उदभव दोसी रहे । रात्रिकालीन में खेले गए दुसरे मैच में डायनामिक व योद्धा के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें डायनामिक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाएं । डायनामिक की और से प्रिंस जैन ने 31 रन व जोंटी जैन ने 29 रन की पारी खेली । गर्व दोसी को मिले चार विकीट । जवाब में योद्धा टीम 102 ही बना पाई । योद्धा टीम की और से हिमांशु जैन ने 40 रन और दक्ष जैन ने 20 की पारी खेली । प्रिंस और जोंटी को दो दो विकीट की सफलता मिली । मैन आफ द मैच रहे प्रिंस जैन । चौथे दिन का पहला मैच डायनामिक और सुपर कींग के बीच खेला जाएगा एवं दुसरा मैच रॉयल इलेवन एवं योद्धा के बीच खेला जाएगा । अवि जैन ने बताया कि टुर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने में उदभव दोसी 129 दो मैचो में बनाकर सबसे आगे आगे चल रहे है वही गेदबाजी में पांच लेकर गर्व दोसी आगे है । अभी तक हुए तीन दिन के मैचो में डायनामिक इलेवन ने दो मैसे दो जीत दर्ज की वही वारीयर, र्स्पाटन एवं योद्धा ने दो में से एक जीत दर्ज की ।