कुशलगढ़| राजस्थान मां बाडी संघ जिला बांसवाड़ा की बैठक उपाध्याय पार्क बांसवाड़ा में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल रावत,अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंपालाल जी पारगी विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह जी अतिथि में संपन्न हुई ।
जिसमें ग्राम विकास समिति को हटाकर स्वच्छ परियोजना में कैडर निर्धारित कर स्थाई करने
अक्टूबर 2024से बकाया मानदेय पेमेंट करवाने बच्चों के बकाया स्टेशनरी वितरण करवाने आदि मांगों को विचार विमर्श कर कलेक्टर महोदय और स्वच्छ परियोजना अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें आनंदपुरी से ब्लाक अध्यक्ष रामलाल,घाटोल से बंसीलाल बागीदौरा से रमेश, कुशलगढ़ से गुड्डा दामा,तलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चरपोटा सहित बड़ी संख्या में शिक्षा सहयोगी उपस्थित रहे।