‘संविधान गौरव अभियान’ कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय में सम्पन्न


प्रयागराज। संवैधानिक मूल्यों, भाजपा की उपलब्धियों और बाबा साहेब अम्बेडकर की विरासत संविधान का अपमान देश नही सहेगा,राष्ट्र का संविधान दवा की पुड़िया नहीं है। जिसे जब चाहें, जैसा चाहे जेब में रखें और सार्वजनिक रूप से लहराकर अपमानित करने का दुस्साहस राहुल गांधी व पूरा विपक्षी निरंतर करता रहें । सब सब सब भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता गौरव दिवस के माध्यम जन-जन तक पहुंचकर कांग्रेस के द्वारा बार-बार बाबा साहब व संविधान के अपमान की हकीकत को जनता से रूबरू कराने का कार्य करेंगे उक्त बातें मुख्य वक्ता यमुनापार जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में जिला कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही।

अध्यक्षता अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कांग्रेसियों ने जितना बाबासाहेब का अपमान किया किसी ने नहीं किया अब हम अपने दलित भाइयों के बीच जाकर कांग्रेसियों और विपक्षियों के कारनामों को दलित भाइयों को बीच रखकर जागरूक करेंगे।संचालन जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, जिलामंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, राजेश धनगढ़, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष व जिला सह संयोजक सविता मिश्रा,सोभा द्विवेदी आदि के साथ भारी संख्या में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल संयोजक संविधान गौरव दिवस कार्यशाला में उपस्थित रहें।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के तहत मोर्चों की जिलास्तरीय बैठक 9-10 जनवरी,12-15 जनवरी प्रयागराज सहित प्रदेश की राजधानी मे संगोष्ठी। 11-25 जनवरी सभी जिला केन्द्रों में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान गोष्ठियां, 15-25 जनवरी स्कूल कॉलेज विद्यालय एवं सभी शिक्षण संस्थानों में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर क्यूज निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी, 18 से 25 जनवरी युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावास एवं कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी के योगदान पर भाजपा के संविधान की प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा। 20 से 25 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति बाहुल्य विभिन्न जिलों में रैली एवं सभा का आयोजन होगा। 25 जनवरी 2025 को सभी बूथों, मंडलों पर पार्टी के कार्यकर्ता आमजन के साथ एकत्रित होकर के भारतीय संविधान के प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे व संक्षिप्त में इस पर चर्चा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।