शांति और समरसता का पर्याय है गाँधी – अशोक बैरवा

Support us By Sharing

शांति और समरसता का पर्याय है गाँधी – अशोक बैरवा

सवाई माधोपुर 22 जून।  शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ चैथ का बरवाड़ा व स्थानीय ब्लॉक प्रशासन के सहयोग द्वारा उपखण्ड स्तरीय एक दिवसीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्डार विधायक अशोक बैरवा व अध्यक्षता शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सवाईमाधोपुर के जिला संयोजक विनोद जैन ने की, विशिष्ट अतिथि पंचायत, उप जिलाप्रमुख, बाबूलाल मीणा समिति प्रधान श्रींमती सम्पत पहाड़िया, उपखण्ड अधिकारी उपेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजय बैरवा तहसीलदार सुरेश चंद जैन पंचायत समिति विकास अधिकारी सुश्री साक्षी वर्मा सरपंच चैथ का बरवाड़ा सीता देवी सैनी के रूप मे भाग लिया।
विधायक अशोक बैरवा ने अपने उदबोधन मे कहा की देश मे सामाजिक समरसता की बहुत आवश्यकता है कुछ लोग अपने स्वार्थ हेतु सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने मे लगे हुये है पर गाँधी दर्शन के चलते ये कभी कामयाब नहीं होंगे, क्युकि शांति एवं समरसता का पर्याय ही गाँधी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक विनोद जैन ने कहा की शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का पहला कर्तव्य है की वह गाँधी वाद कों हर घर पहुचाये, आज के इस नफरत के दौर मे प्यार मोहोब्बत व भाईचारा यदि कोंई बढ़ा सकता है तो वो है गाँधी वादी विचार धारा। आज सवाईमाधोपुर जिले मे प्रदेश के मुखिया गाँधी वादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मँशानुसार गाँधी वादी राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं कों जन जन तक पहुंचाने हेतु संकल्पीत है इसी प्रकार प्रकार शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एवं मुख्य वक्ता संतोष कुमार स्वामी ने अपने वक्तव्य मे कहा की आज के दौर दो तरह की विचार धारा है एक जो गाँधी वादी विचारधारा मे आस्था रखते है और एक वो जो नफरत, हिंसा व गोडसे की विचारधारा वाले लोग है, अब हम लोगों कों तय करना है की हमें किस तरह का भारत बनाना है। देश मे जरूरी है बोलने की आजादी हो सवाल पूछने की आजादी, इसके लिए हमें सजग प्रहरी बन लोकतंत्र कों मजबूत बनाना है और इन गाँधी मित्रों के माध्यम से हम इस काम कों भली भांति करेंगे, इसी प्रकार गाँधी वादी जनकल्याण कारी योजनाओ की जानकारी दीं गई। कार्यक्रम कों ब्लॉक संयोजक इकबाल खान, युवा कांग्रेस प्रदेश महा सचिव संजय बैरवा सह संयोजक बनवारी लाल बैरवा, बसंती लाल सैनी, विमल चंद मीणा आदि मे अपने विचार रखे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!