जिला कलेक्टर व एसपी ने जनसुनवाई कर थाने एवं उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने गुरुवार को बौंली उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार के अटल जनसेवा केंद्र पर शिविर आयोजित कर आम जन की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मित्रपुरा पुलिस थाने, उपखंड कार्यालय बौंली का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। पंचायत समिति के दो डीओआईटी कक्ष के अटल जन सेवा केंद्र पर आयोजित शिविर में जिला कलेक्टर के समक्ष आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, नाली का पानी डाइवर्ट कराने, पेयजल की नियमित सप्लाई कराने की समस्याएं बौंली के नागरिकों ने रखी इस पर जिला कलेक्टर ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया एवं शेष प्रकरणों की जांच कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 20 परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई कार्यक्रम में बौंली एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, विकास अधिकारी हेमश्री प्रद्युमन, तहसीलदार रामचंद्र मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, सीडीपीओ पारूल चौधरी, सर्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता संदीप, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे। दौर के दौरान जिला कलेक्टर ने जस्टाना में भी आमजनकी सुनवाई कर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मित्रपुरा थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं गार्ड ऑफ ऑनर लेकर अपराधियों के रजिस्टर की जांच,व मालखाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बौंली सीओ प्रेम बहादुर सिंह थाना प्रभारी यशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपखंड कार्यालय बौंली के निरीक्षण के दौरान राजस्व न्यायालय कक्ष, राजस्व शाखा, स्थापना लेखा कक्ष आदि की व्यवस्थाएं देखी एवं राजस्व न्यायालय में 5 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्मा को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बौंली क्षेत्र में चल रहे अवैध बजरी परिवहन व खनन में भी संबंधित विभागों की संयुक्त टीम गठित कर प्रभावी कार्रवाई करने के एसडीएम को निर्देश दिए एवं जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।