लोकेशन जिला डीग राजस्थान से अमरदीप सेन की रिपोर्ट 9413590 430
डीग 9 जनवरी – पटवार संघ की लंबित मांगों को लेकर उपशाखा डीग द्वारा गुरुवार को पटवार संघ डीग के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
एवं तहसीलदार जुगिता मीणा को ज्ञापन सौंपा है।और समस्त पटवारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा मांगें नहीं मानने पर दिनांक 13 जनवरी 2025 सोमवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील एवं उपखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। पटवार संघ उपशाखा डीग के अध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि पटवार संघ की लंबित मांगों में गिरदावरी ऐप में वांछित संशोधन कराए जाने,1035 पटवार मंडल एवं भनोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडलों एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत की वित्तीय स्वीकृति कराए जाने,लंबित/रिव्यू डीपीसी का आयोजन कराए जाने,नवसृजित 752 भू अभिलेख निरीक्षक पदों का निर्धारण कराए जाने,संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने,नायब तहसीलदार से तहसीलदार ने पदोन्नति कोटा बढ़ाए जाने,तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण कराए जाने,हार्ड ड्यूटी अलाउंस एवं स्टेशनरी भत्ता बढ़ाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।इस इपर उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,महामंत्री धर्मवीर, देवेंद्र,राहुल,धर्मेंद्र,नागेंद्र,सपना, सुनीता,मंजू,मेघराज,राजूराम सहित बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद थे।