430 मतदाताओं मै से 382 मतदाताओं ने मत का उपयोग किया। जिसमें 178 पुरुष मतदाताओं और महिला 204 मतदाताओं ने प्रतिशत 88.37 प्रतिशत मतदान किया
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। नगर पालिका कुशलगढ़ के वार्ड नंबर 17 में उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। इसके लिए राउप्रा विद्यालय पांडवासाथ में एक बूथ बनाया गया हैं। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान के लिए वोटर्स के पहुंचने का क्रम बना हुआ है। सुबह के वक्त ठंड का असर होने के कारण कम संख्या लोग वोटिंग के लिए पहुंचे, लेकिन 10 बजे बाद वोटर्स की कतार देखने को मिली। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात की गई है।उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी ऋषिराज कपिल ने पोलिंग बूथ पहुंचकर जायजा लिया। यहां कुल 430 मतदाता हैं। वार्ड नंबर 17 में कुल 430 मतदाता है जिसमें 202 पुरुष व 228 महिला मतदाता हैं। शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। 430 मतदाताओं मै से 382 मतदाताओं ने मत का उपयोग किया। जिसमें 178 पुरुष मतदाताओं और महिला 204 मतदाताओं ने मतदान किया।88.37 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां उपचुनाव में बीजेपी से प्रमिला डामोर पुत्री धूलसिंह डामोरऔर कांग्रेस ने पूर्व पार्षद लाली(वाली)बाई मन्नालाल बारिया दोनों प्रत्याशीओ का भाग्य मत पेटी में हुआ पेक। ऐसे में दोनों के बीच सीधा मुकाबला है। जहां एसडीएम ऋतुराज कपिल, तहसीलदार शंकरलाल मईडा,उप पुलिस अधीक्षक मदनलाल विश्नोई,थाना प्रभारी सवाई सिंह,चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह एवं पुलिस प्रशासन ने शांति पूर्ण मतदान होने पर खुशी व्यक्त की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा जोशी और स्काउट गाइड ने सहयोग किया।