जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पटवार संघ सदस्यों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
नदबई, 9 जनवरी। पटवार संघ जिलाध्यक्ष आकाश सोलंकी के नेतृत्व में पटवार संघ सदस्यों ने 9 सूत्रीय मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिसमें पटवार संघ ने मांग पूर्ण नही होने पर सोमवार से राजस्व कार्यो का बहिष्कार करने को कहा। बाद में तहसीलदार कैलाश गौतम ने पटवार संघ सदस्यों से समझाइस कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले तहसील परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक दौरान गिरदावरी एप में संशोधन होने, पटवारी से गिरदावर की पदोन्नति, लैपटॉप टेवलेट उपलब्ध कराने, नवीन गिरदावर के पद करने एवं हॉर्ड ड्यूटी व व स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने सहित नौ सूत्रीय मांग को लेकर चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। बाद में तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए समस्या समाधान नही होने पर सोमवार से कार्य बहिष्कार करने को कहा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष विष्णु भातरा, महाराज सिंह, धर्मेन्द्र मीना, लोकेश शर्मा, खैमसिंह, गजब सिंह, लवकुश अग्रवाल, लखन गुर्जर, सुनील कुमार, कल्पना फौजदार आदि मौजूद रहे।