सामूहिक होगा ब्लॉकस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह


नदबई, 9 जनवरी। नदबई पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को एसडीएम गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉकस्तरीय अधिकारी व निजी शिक्षण संघ की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में ब्लॉकस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होने व ब्लॉकस्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व निजी विद्यालय के विद्यार्थियों को शामिल होने के निर्देश दिए।

इससे पहले एसडीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। वही, ब्लॉकस्तरीय समारोह में निजी शिक्षण संस्था के विद्यार्थियों को शामिल होते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करने के निर्देश देते हुए अनिमितता मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में तहसीलदार कैलाश गौतम, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, सीबीईओ सुरेश भातरा, सहायक अभियंता आशा बोहरा, निजी शिक्षण संघ अध्यक्ष विजयराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पार्षद हरीश कटारा, लेखराज सिंह, चरन सिंह कोली आदि मौजूद रहे।