कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। कस्बें के राउमावि खेल मैदान में जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित रात्रिकालीन जैन प्रिमीयर लिग के छटटे दिन का पहला सेमीफाइनल मैच सुपर कींग और डायनामिक के बीच खेला गया । आयोजक जैन युवा संगठन के संदीप जैन ने बताया कि टॉस जीतकर डायनामिक टीम ने गेदबाजी करने का फैसला लिया । सुपर कींग की और से 12 ऑवर में बल्लेबाजी करते हुए विज्ञ जैन के 17 बोल में 41 रन के योगदान से टीम ने 99 रन बनाएं । डायनामिक टीम की और से गौरव वी जैन ने 3 विकीट लिये । जवाब में डायनामिक टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 61 रन ही बना पाई । सुपर कींग टीम की और शानदार गेदबाजी करते हुए संकेत जैन ने 4 विकीट लेकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया । तथा सुपर कींग का फाइनल में प्रवेश हुआ । मैन आफ द मैच संकेत जैन रहे तथा बेस्ट बल्लेंबाज विज्ञ जैन रहे । शैलेन्द्र तलाटी व कल्पेश खोडणिया ने बताया कि रात 9 बजे शुरू हुए दुसरे सेमीफाईल मैच में टॉस जीतकर योद्धा टीम ने पहले बल्लेेबाजी करने का फैसला लिया । योद्धा टीम की और बल्लेबाजी करते हुए गर्व दोसी 36 रन, दक्ष जैन 22 रन के योगदान से टीम ने 85 रन का टारगेट वारीयर टीम को दिया । टीम वारीयर की और से मानस जैन 3 विकीट, तक्ष जैन 2 विकीट लिये । जवाब में वारीयर की टीम के तीर्थ जैन ने धुआधार 17 बोल पर 45 रन एवं वीर जैन के 11 रन से टीम वारीयर ने 8 ऑवर में ही जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया । मैन आफ द मैच मानस जैन रहे व बेस्ट बेटस मैन तीर्थ जैन रहे । दिपेश जैन व प्रिंस जैन ने बताया कि सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच टीम वारीयर एवं सुपर कींग के बीच खेला जाएगा । फाईनल मैच के बाद समापन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसमें समाज की खेल व अन्य शिक्षा, चिकित्सा आदि विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासील करने वाली प्रतिभाओं को चार गांवों के पंचो द्वारा सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए जैन युवा संगठन द्वारा तैयारीया कर ली गई । सभी को जैन युवा संगठन द्वारा शिल्ड प्रदान की जाएगी ।