बडोदिया में प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा‍ क्षेत्रों सफल प्रतिभाओं को किया सम्मानीत


कुशलगढ़| जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्यत अतिथि निरज दोसी सीबीईओ बागीदौरा, अध्यक्षता कांतिलाल खोडणिया,वि‍शिष्ट अतिथि विनोद दोसी बागीदौरा महावीर इंटरनेशल वागड जॉन सचिव, जैन समाज पंच गण बागीदौरा पंचगण कलिंजरा पंचगण बडोदिया अम्रतलाल खोडणिया,सुरेश खोडणिया,किशोर शुक्ला,पवन जोशी,विवेकानंद महाराज थे। प्रारंभ में समाज के कमलेश दोसी व राजेश चौखलिया ने अतिथियों को उपरणा ओढाकर स्वागत किया । इस दौरान समाज की प्रतिभाओं जैनिल जैन एमडी रेडीयोलोजिस्ट, भव्य जैन एमडी आशु जैन केन्द्रीय भर्ती परीक्षा में चयन,शिक्षक मिहीर चौखलिया शिक्षक कथन जैन, शिक्षिका साक्षी जैन,स्रष्टी जैन एवं पूर्वांशी जैन बागीदौरा कराटे में नेशनल अवार्ड इन सभी को शिल्ड प्रदान कर सम्मान किया गया । साथ ही जैन प्रिंमीयर लीग के विजेता टीम वारीयर टीम के लवीश जैन व उप विजेता टीम के संदीप जैन को भी शिल्ड देकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए सीबीईओं निरज जैन ने कहा कि खेल से व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वागींण विकास में खेल की महत्वापूर्ण भूमिका होती है । शिक्षा के साथ खेल में भी केरीयर निर्माण संभव है । विनोद दोसी बागीदौरा ने कहा कि हर व्यक्ति के अन्द‍र प्रतिभा होती है पर जरूरत है उस प्रतिभा को पहचानने की जिसके माध्यम से व्यक्ति जो मुकाम हासिल करना चाहे कर सकता है । हाल ही में चयनित एमडी रेडीयोलोजीस्ट जैनिल जैन ने अपनी सफलता को शेयर करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित हो, उस कार्य के प्रति लगन हो तो सफलता की सिढी आसानी से चढ सकते है। पूर्वांशी जैन बागीदौरा ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि खेल हो,पढाई जिसमें जो भी योग्यता है उसमें आगे बढो । पढाई ऐसे करो की खेल बन जाए और खेल ऐसा खेलो की पढाई बन जाए । संचालन किशोर शुक्ला ने व आभार जयन्तिलाल खोडणिया ने माना।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now