पशु चिकित्सालय के पास हुआ हादसा गौ सेवको ने जताया रोष
नदबई|शहर में खुले नालों की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित पशु चिकित्सालय के पास खुले नाले में एक बेसहारा गोवंश गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने सुबह गोवंश को नाले में पड़ा देखा। तो, गौ सेवकों की टीम को सूचना दी।
गौ सेवक टीम के सदस्य दिलीप ने कहा, नदबई में खुले नालों की समस्या काफी समय से बनी हुई है। आए दिन गोवंश और अन्य जानवर इन नालों में गिर जाते हैं। यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही है। लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, खुले नालों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।
बता दें कि, 28 दिसंबर को भी महरमपुर रोड़ पर एक नंदी खुले पड़े नाले में जा गिरा। जहां गौ सेवकों की टीम ने जेसीबी और रस्सों की सहायता से नाले से बाहर निकाला। लेकिन, अभी तक पालिका प्रशासन ने खुले पड़े नालों को कवर तक नहीं कराया है। जिससे आए दिन बेसहारा पशु नालों में गिर रहे हैं।