सवाई माधोपुर 10 जनवरी। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, सवाई माधोपुर की ओर से कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार गोपालिया के सानिध्य में संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक पी.एन. बनर्जी रहे। राजीविका से डीएम समा बानो ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 31 महिला प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग दी।
संस्थान के निदेशक नीरज कुमार गोपालिया ने उन्हे स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े रोजगार के बारे में महिलाओं को टिप्स दिये।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का महत्व बताया तथा साथ ही उन्हें छोटी छोटी बचत से पैसे जोड़ने के गुर सिखाए। महिलाओं से पार्लरका कार्य करने हेतु आग्रह किया। समारोह के अंत में सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए। ईडीपी असेस्मेंट अधिकारी माधोराम एवं कोशल्या शर्मा द्वारा मूल्याकन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ सदस्य, लोकेश जागिड़, मनराज सैनी, निरमा चौधरी, कपिल कुमार उपस्थित रहे।