भाजपा की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल: सांसद हरीश चन्द्र मीणा
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश चन्द्र मीणा ने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गंगापुर शहर, टोकसी, विनेगा, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, मीणा बड़ौदा समेत कई गांवों का भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से सीधा संवाद किया।
सभी स्थानों पर जनता ने माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर सांसद का स्वागत किया। सांसद मीणा ने साफा बांधने की परंपरा से परहेज करते हुए इसे फिजूलखर्ची करार दिया और कहा कि उनके लिए जनता का प्यार और विश्वास ही सर्वोपरि है।
जन समस्याओं को सुनने का आश्वासन
सांसद हरीश चन्द्र मीणा ने दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया। उन्होंने ग्रामीणों की जरूरतों और अपेक्षाओं पर चर्चा करते हुए सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति
इस दौरे में उनके साथ प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा, गंगापुर सिटी ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह मीणा, युवा कांग्रेस नेता राजेश सेहरा, जिला महासचिव विनोद मुराड़ा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रवि फुलवाड़ा, सरपंच दिनेश मीणा, और अन्य स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सांसद मीणा का बयान
सांसद हरीश चन्द्र मीणा ने कहा, “मैं जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देता हूं और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। मेरा उद्देश्य है कि हर गांव और हर क्षेत्र तक विकास की रोशनी पहुंचे और जनता की आवाज को उचित मंच मिल सके।”