मेधावी विद्यार्थियों का टेबलेट देकर किया सम्मान
कामां 23 जून। कस्बे में आमीन पठान फाउंडेशन के तत्वधान में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्व मंत्री आमीन पठान की मौजूदगी में आयोजित किया गया। जिसमें 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा 12वीं कक्षा में 90 से अधिक विद्यार्थियों को सैमसंग के टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व यातायात सलाहकार कृष्णा गहलोत ने फूल माला व साफा बांधकर जोरदार स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन आमीन पठान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद को कर बुलंद इतना कि आसमां पर जा पहुंचे साथ ही मेवात क्षेत्र को हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ माना जाता है लेकिन मेवात क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अपनी जीत और मेहनत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करने के लिए आमीन पठान फाउंडेशन के तत्वधान में सम्मान समारोह कार्यक्रम कामां पहाड़ी और जुरहरा में आयोजित किए जा रहे हैं।
मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सैमसंग के टेबलेट वितरित किए गए हैं साथ ही कामां विधानसभा क्षेत्र के सभी मेधावी विद्यार्थियों की लॉटरी निकाली जाएगी जिनके 10वीं और 12वीं के एक-एक छात्र और छात्रा शामिल किए जाएंगे जिससे मेवात क्षेत्र में शिक्षा का स्तर मजबूत हो सके।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान अनस पठान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष निहाल मीणा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि भाजपा अली हुसैन, राजवीर दायमा, फत्तेराम गुर्जर, रवि तिवारी, लाला पार्षद, अयुव खान, रचना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।