पुलिस को देख जीप छोड़कर फरार हुए बदमाश, हथियारबंद बदमाशों के आने की मिली थी सूचना, पुलिस ने जीप को एमवी एक्ट में किया जब्त
बयाना, 25 जून। बयाना कस्बे के भीमनगर तिराहे के पास शनिवार रात जीप में हथियारबंद बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश जीप को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गए। पुलिस ने मौके से जीप को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया है। पुलिस अब गाड़ी के मालिक और घटना के समय उसमें बैठे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। डिप्टी एसपी दिनेश यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि ब्लैक कलर की थार जीप में कुछ बदमाश बयाना से हिण्डौन की तरफ जाएंगे। जिनके पास अवैध हथियार भी हैं। जीप पर आगे के शीशे पर नाहर फागना लिखा हुआ है। इस पर टीम गठित कर भीमनगर व कुंडा तिराहे पर नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान भीमनगर पर शराब ठेके के पास मुखबिर द्वारा बताई गई ब्लैक कलर की थार गाड़ी लावारिस हाल में खड़ी मिली। संभवत बदमाश पुलिस की गाड़ी को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। पुलिस टीम ने आसपास काफी देर तक बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जीप के अंदर भी कोई संदेहास्पद सामग्री बरामद नहीं हुई। बाद में जीप को पुलिस ने जब्त कर लिया।
P. D. Sharma