पीसीटीएस ऐप से अब आशाओं का काम भी होगा आसान

Support us By Sharing

दी गई सेवाओं के भुगतान जानकारी के साथ अगले माह की कार्ययोजना भी मिलेगी

नाथद्वारा, (कृष्ण कांत ⁠) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमो समुदाय तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण आशा सहयोनीयों को अपने कार्य में सहायता प्रदान करने के लिये पीसीटीएस ऐप की शुरूआत की जा रही है। जिले 26 जून सोमवार को 22 सेक्टर बैठकों में आशा सहयोगिनीयों को पीसीटीएस ऐप को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। पीसीटीएस ऐप में अभी फिलहाल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से सम्बन्धित सेवाओं को लेकर आशा द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे कार्याे की एन्ट्री करनी होगी पहले इसके लिये आशाओं को पूरे माह किये गये कार्याे का लेखा जोखा आशा रखना पड़ता था और इसे सैक्टर पीएचसी और सीएचसी पर जाकर एन्ट्री करवानी होती थी। लेकिन अब इस ऐप के आने पर आशा खुद अपने रिकार्ड की एन्ट्री कर सकेगी।
वर्तमान में आशा द्वारा गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात जांच, गृह आधारीत नवजात शिशुओं की देखभाल, शिशु टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, मातृ एवं शिशु मृत्यु की सूचना जैसी सेवाओं का लेखाजोखा इस ऐप के माध्यम से आशा रख सकेगी। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी पीसीटीएस ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर परिवारजन को दे सकेगी।
आशाओं को विभाग द्वारा विभिन्न सेवाओं के लिये प्रोत्साहन राशि देय होती है। अब इस ऐप के माध्यम से आशा स्वयं देख सकती है की किस सेवा के लिये राशि उनको मिल गई है। साथ ही आशा को अगले माह की कार्ययोजना भी ऐप पर मिल जायेगी। आगामी कुछ ही समय में आशा द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को ऐप पर उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे आशाओं को प्रोत्साहन राशि के लिये क्लेमफार्म भरने से भी मुक्ति मिल जायेगी और सम्बन्धित स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा ऑनलाईन सत्यापित करने पर आशाओं को भुगतान किया जा सकेगा। पीसीटीएस ऐप को लेकर आगरीया, झिलोला, सालोर, आकोदड़ा, झालो की मदार, जिला चिकित्सालय नाथद्वारा, सलोदा, कुंवारिया, पीपली आर्चायन, साकरोदा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर, बरार, भीम, चारभुजा, रिछेड़, सेवन्त्री, रेलमगरा, कुरज, पीपली अहिरान, दरीबा, कुन्दवा देवगढ़ सैक्टर बैठको में प्रशिक्षण दिया गया।

के. के. ग्वाल 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *