अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस‘‘ पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान में वर्णित अनुसार मनीष कुमार वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री नरेश ओझा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा ’’अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’’ पर जिला कारागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री नरेश ओझा ने जिला कारागृह में निरूद्ध बंदियों को नशा नहीं करने हेतु प्रेरित किया तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में उन्होंने बताया कि नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है तथा शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है, नशा करने वाला व्यक्ति समाज एवं परिवार से भी दूर हो जाता है। व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है इसलिए आजकल आपराधिक घटनाएं भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर श्री हेमन्त पालीवाल, वरिष्ठ सहायक द्वारा कारागृह में निरूद्ध बंदियों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के कर्मचारी सागर वर्मा एवं मोहन सिंह तथा कारागृह कार्मिक श्री गणेश नारायण व श्री उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
के. के. ग्वाल