मानसून ने किया तरबतर
शिवाड़ 27 जून। कस्बे सहित क्षेत्र में झमाझम बारिश ने तरबतर कर दिया। सड़के दरिया बनी वहीं खेतों में पानी भर गया। मानसून की पहली बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली तो बच्चे बच्चियां बारिश के दौरान नहाकर आनंद लेते नजर आए।
मंगलवार सुबह से बादल छाए रहने के साथ काली घटाओं का आना जाना लगा। परंतु दोपहर 2 बजे काली घटाएं छाने के साथ दिन में ही अंधेरा नजर आने के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो 1 घंटे तक जारी रहा। जिसके चलते सड़कें दरिया नजर आने लगी हुई खेतों में पानी भरा दिखाई देने लगा एवं सड़क किनारे गड्ढे लबालब भर गए। बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत की सांस मिली पशु पक्षी के लिए पीने के पानी भी उपलब्ध हुआ, साथ ही तालाब में पानी की आवक भी हुई।