मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

Support us By Sharing

मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मण्डलीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें कुछ आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।सर्वप्रथम भारवाहनों के ओवरलोड संचालन के विरुद्ध तथा टोल प्लाजा से प्राप्त करायी गयी सूची के अनुसार ओवरलोड वाहनों का अधिकाधिक के संबंध में अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2023 से मई 2023 तक जनपद प्रयागराज में 873 भार वाहनों के चालान से 471.01 लाख, जनपद कौशाम्बी में 533 भार वाहनों के चालान से 108.34 लाख, जनपद प्रतापगढ़ में 395 भार वाहनों के चालान से 86.62 लाख तथा जनपद फतेहपुर में 554 भार वाहनों के चालान से 158.35 लाख प्रशनम शुल्क की वसूली की गयी है।
साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि टोल प्लाजा से अधिकांश वाहनें अण्डरलोड संचालित होने के कारण ओवरलोड वाहनों की सूची में कमी आयी है जिसके कारण टोल प्लाजा से प्राप्त सूची के अनुसार जनपद प्रयागराज में 3 तथा जनपद कौशाम्बी में 3 वाहनों के चालान किये गये हैं परन्तु सभी टोल प्लाजा से ओवर लोडेड वाहनों की पिछले 6 माह की सूची परिवहन विभाग को उपलब्ध नहीं करायी गयी है जिसके दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने एन०एच० एवं लो०नि०वि० के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इसी क्रम में सम्भाग के अधीनस्थ जनपदों में 2020 में चिन्हित ब्लैक स्पाट पर की गयी कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारी सभी ब्लैक स्पाट पर क्या कार्यवाही की गयी इसकी सूचना उपलब्ध नहीं करा सके, जिसके दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को पी0डब्लू0डी० एवं एन०एच० के अधिकारियों से विस्तृत आख्या अतिशीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए।स्कूली वाहनों की जांच एवं फिटनेस समाप्त वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अवगत कराया गया जनपद प्रयागराज में 1806 स्कूल वाहनों के सापेक्ष 1231 की जांच की गयी। जनपद कौशाम्बी में 299 स्कूल वाहनों में से 197 की जांच की गयी। जनपद प्रतापगढ़ में 1168 स्कूल वाहनों में से 546 की जांच की गयी तथा जनपद फतेहपुर में 616 स्कूल वाहनों के सापेक्ष 544 की जांच की गयी अवशेष समस्त स्कूल वाहनों को मानक के अनुरूप फिटनेस प्राप्त करने हेतु नोटिस निर्गत किये गये। स्कूल वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही के कम में जनवरी 2023 से मई 2023 तक जनपद प्रयागराज में 34 जनपद कौशाम्बी में 2. जनपद प्रतापगढ़ में 40 तथा जनपद फतेहपुर में 18 स्कूल वाहनों के विरुद्ध चालान बन्द की कार्यवाही की गयी।
सड़क सुरक्षा से संबंधित बिना हेल्मेट, बिना सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अपराध में की गयी कार्यवाही के कम में अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2023 से मई 2023 की अवधि में जनपद प्रयागराज द्वारा सीटबेल्ट के 2525, बिना हेल्मेट के 6818 तथा मोबाइल फोन के प्रयोग में 647 चालान किये गये। जनपद कौशाम्बी में सीटबेल्ट के 551. बिना हेल्मेट के 2655 तथा मोबाइल फोन के प्रयोग में 187 चालान किये गये है। जनपद प्रतापगढ़ में सीटबेल्ट के विरुद्ध-314 बिना हेल्मेट के 3042 तथा मोबाइल फोन के प्रयोग के विरूद्ध 83 चालान किये गये है। जनपद फतेहपुर द्वारा बिना सीटबेल्ट के 477. बिना हेल्मेट के 2272 तथा मोबाइल फोन के प्रयोग के विरूद्ध 112 चालान किये गये है।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!