जिले में शुरू हुआ बारिश का दौर, गर्मी से मिली राहत
सवाई माधोपुर 30 जून। राज्य में मानसून के प्रवेश करने के बाद भी बारिश के लिए तरसते जिले में भी आखिरकार इन्द्रदेव महरबान हुऐ। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक भी जारी रहा।
इस बारिश से एक ओर जहाँ किसानों को व्यस्त कर दिया वहीं आम जन ने भी उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की।
जिले के चैथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में काली घटाएं छाए रहने के साथ रिमझिम व झमाझम बारिश का दौर दिनभर जारी रहा 2 दिनों से सूर्य देव भगवान के दर्शन नहीं हुए। पशु पक्षी दिन भर सड़कों एवं रैन बसेरा में नजर आए। वहीं आमजन को गर्मी से राहत मिली लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर चलने से कच्चे-पक्के मकानों में सीलन आने के साथ टपकने लगे। इसके चलते कई लोग घरों में सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते एवं रखते नजर आए। क्षेत्र में खेतों में पानी लबालब भर गया है जिसके चलते ज्वार बाजरा मक्का तिलहन की फसलें पानी में डूबी नजर आई जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई।
वहीं बारिश के चलते क्षेत्र शिवाड़ सारसोप ईसरदा चैथ का बरवाड़ा पाउंडेरा महापुरा तालाबों के साथ डील बांध में पानी की आवक हुई तो कंवरपुरा उमेदपुरा राण्या काण्या बालाजी ताल तलाई भरकर उनमें चादर चली इसके साथ गलवा नहर, बनास नदी में पानी की आवक अधिक बढ़ गई तो ईसरदा कोपर डैम में पानी की आवक अधिक बढ़ जाने के कारण पानी निकासी के लिए गेट खोल दिए गए। जिसके कारण बनास नदी देवली डिडायच रपटें पर ओवरफुल पानी बह रहा है जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोग रुक कर पानी बहाव में नहाकर आनंद उठा रहे हैं।
हालांकि किसी दुर्घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन को नदी पानी के बहाव को ध्यान में रखते हुए वहां सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। गत वर्ष बारिश के दौरान इस रास्ते पर दो व्यक्तियों की बह जाने से मौत हो चुकी है।