भाजपा का विधानसभा स्तरीय चारो मंडल का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्ण, हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
गंगापुर सिटी। भाजपा प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन गंगापुर विधानसभा क्षैत्र के चारो मंडलों का सयुक्त सम्मेलन बाई पास रोड स्थित होटल पर्ल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, विशिष्ट सांसद सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया जी रहे एवं अध्यक्षता सुशील दीक्षित ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता ,पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी , प.दीनदयाल जी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया व राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ शुरुआत की।|
पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना एवं सांसद सुखबिर सिंह जौनापुरिया ने सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा और सुशासन 9 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र की जनकल्याण कारी योजनाओ की जानकारी दी। साथ ही गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में कमल खिलाने का कार्यकर्ताओ को संकल्प दिलाया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए बताया की जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी ने देश के अंदर बेमिसाल कार्य किए है चाहे वो देश के अंदर राम मंदिर का कार्य हो या धारा 370 हटाने का कार्य हो या किसान निधि का कार्य हो ,उज्जवल योजना ,किसान फसल बीमा योजना एवम बहुत से कार्य केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए है जिनका इस मंच से धन्यवाद देता हूं।
गुर्जर ने कहा की राजस्थान में बहरी,गूंगी, और भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार से राजस्थान को लूटने का कार्य किया है जनता उसका जबाब देगी| राजस्थान का हर विधायक अपने आप को मिनी मुख्यमंत्री समझता है और भूमाफियाओं के साथ मिलकर जमीनों का काम कर रहे है |जिस प्रकार से व्यापारियों को ठगने का कार्य किया जा रहा है और पूरी तरह से लूटने का कार्य जमीन एलॉटमेंट का कार्य,सरकारी जमीनों पर कब्जो का काम इस सरकार के कार्यकाल में हो रहा है इसकी हम निंदा करते है। वह इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैं गरीब परिवार सोचता है कि उसका बेटा अब नौकरी लगेगा लेकिन इस सरकार ने पेपर लीक कर उनकी उम्मीदों का गला घुटने का कार्य किया है।
मनोज कुनकटा ने बताया कि इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित,नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरेंद्र शर्मा, प्रधान मंजू गुर्जर, बामनवास प्रधान शशिकला मीणा, सपोटरा प्रधान हंशराज मीणा, करौली जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जैन, उपप्रधान पुष्कर जाट, जिला महामंत्री उदय सिंह गुर्जर, जिला मंत्री भवानी मीणा, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, ग्रामीण मंडल संयोज्क शिवचरण मीणा, वजीरपुर मंडल संतोजक नेमीचंद मीणा, जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र बना,मंच संचालन मनोज बंसल ने किया।