बालेर में खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए लगा शिविर
सवाई माधेापुर, 3 जुलाई। खाद्य कारोबारियों को खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन बनवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना शुद्व के लिए युद्व अभियान के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को बालेर में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 24 लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन किये गए। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्वीया व बाबूलाल तगाया मौजूद रहे। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्वीया उन्होंने शिविर में लाइसेंस बनवाने वाले व्यापारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्वीया ने बताया कि 6 जुलाई को बौंली, 10 जुलाई को मित्रपुरा व 13 जुलाई को खिरनी में आयोजित किए जाऐंगे। सभी खाद्य कारोबारी अपने खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।