आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
चुनाव संबंधी कार्य सजगता के साथ समय पर करें पूर्ण- जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर, 04 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस एस आर) की आवेदन पत्रों के निस्तारण एवं लम्बित आवेदनों के संबंध में , आगामी विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण के संबंध में, इलेक्ट्रॉल की अद्यतन सूची, संवदेनशील एवं अति-संवदेनशील क्षेत्रों की पहचान के संबंध में, व्यय संवेदनशील की पहचान के संबंध में, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की निविदा प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट के संबंध में एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारीगण सजगता के साथ इलेक्शन प्लान कलैण्डर के अनुसार समय पर अपने कार्यों को पूर्ण करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रमों में तेजी लाए एवं यूथ चला बूथ के तहत यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है, सभी मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के कार्य को संवेदनशीलता के साथ किया जाना चाहिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वीना महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निधि बीटी, कोषाधिकारी आशापाल मौर्य, जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज सहित चुनाव कार्यों से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अनुभाग प्रभारी मौजूद रहे।