शाहपुरा में नव कुंडात्मक महायज्ञ 19 मई से संतों का होगा समागम
शाहपुरा |खटीक समाज शाहपुरा द्वारा आज शिव शक्ति धर्मशाला तालाब की पाल पर नवनिर्मित मंदिर की पूर्णाहुति के लिए बैठक का आयोजन किया गया । इसमें 19 मई से 22 मई तक नौ कुंडीय यज्ञ का आयोजन की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। साथ ही राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। आयोजन समिति का कार्य अन्य समितियों से संपर्क में रहकर कार्य को पूर्ण कराने का भी निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों के नाम लादू खींची, मोडूराम चावला, गोपाल टेपन, कल्लू चावला,शंकर खींची कजोड़ , रामस्वरूप चावला, कालूराम बांछड़ा, नवीन चावला ,आय व्यय समिति में छगन बांछड़ा,रामस्वरूप चावला कनीराम चावला, रमेश टेपन , सत्यनारायण खींची , जगदीश खींची शोभायात्रा प्रबंध समिति में गजराज बांछड़ा, नेमीचंद बांछड़ा , शंकर सोलंकी हंसराज टेपन, नरेश सोलंकी, शिवराज चावला गणपत चावला, रमेश टेपन राम प्रसाद टेपन, गोवर्धन सोलंकी, शंकर चावला, राजू खींची शंकर खींची, ज्ञान खींची , भोजन व्यवस्था समिति में लादू खींची , शंकर खींची, ओकार टेपन, शंकर खींची, श्रवण चंदेल, शंकर टेपन, पांडाल व्यवस्था समिति में भेरूलाल सोलंकी , शंकर लाल सोलंकी , गोवर्धन सोलंकी , महावीर चावला, नंदकिशोर टेपन, शिवराम को शामिल किया गया है इसके अलावा स्वागत समिति, संतो के खाने में रहने की व्यवस्था करने वाली समिति, यज्ञशाला निर्माण व्यवस्था समिति का गठन किया । रामस्वरूप चावला, श्याम खींची , मदन बांछड़ा, नेमीचंद बांछड़ा , रामस्वरूप टेपन, श्रवण चंदेल, नवीन चावला , मंच संचालन हेतु श्याम भगवानपुरा , रामनिवास रोनी भीलवाड़ा कोआमंत्रित किया गया | निमंत्रण समिति रामस्वरूप चावला , लादू खींची, मदन बांछड़ा, मुन्ना टेपन, मूलचंद चंदेल, मोडू राम चावला,लादू बांछड़ा ,श्रवण चंदेल, कल्लू चावला ,गजराज बांछड़ा सत्तू बांछड़ा, कल्लू राम बांछड़ा, छगन बांछड़ा, रामस्वरूप टेपन, शिवराम खोईवाल द्वारा निमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है| शोभायात्रा में महिलाओं के कलश के लिए नंदकिशोर लादू खींची द्वारा 211 कलश दिए जाएंगे तथा इस अवसर पर राधाकिशन कल्याण द्वारा सभी महिलाओं को साड़ियां दी जाएगी| इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा में हाथी घोड़े ऊंट वह रथ द्वारा शोभायात्रा निकाली जावेगी| भोजन की व्यवस्था बंसीलाल लालू चावला,जगदीश खींची एंड ग्रुप की तरफ से होगी तथा चारों दिन जल की संपूर्ण व्यवस्था मुकेश रामस्वरूप चावला के द्वारा की जाएगी, सब्जी मंडी का सामना शंकर टेपण द्वारा की जाएगी|
संतों का होगा महा समागम
22 मई को राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ खाने के बालाजी के महंत रामदास जी त्यागी जी के सानिध्य में बाहर से कई संतों का आगमन होगा। जिनकी शोभायात्रा खानिया का बालाजी से खटीक समाज मंदिर मंदिर के यहां संपन्न होगी । उनको गाजे-बाजे के साथ पधारावणी करेंगे|
ड्रोन द्वारा होगी पुष्प वर्षा 19 मई को शोभा यात्रा धरती देवरा से प्रारंभ होकर कलिंजरी गेट बालाजी की छतरी मुख्य बाजार त्रिमूर्ति चौराहा पुराना बस स्टैंड होते हुए तालाब की पाल पर नवनिर्मित मंदिर पर संपन्न होगी| शोभा यात्रा के दौरान ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी तथा जगह जगह तोरण द्वार लगाए जाएंगे|
मूलचन्द पेसवानी