शाहपुरा में मिनी सचिवालय के लिए माताजी का खेड़ा रोड़ पर भूमि आरक्षित करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

शाहपुरा में मिनी सचिवालय के लिए माताजी का खेड़ा रोड़ पर भूमि आरक्षित करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

नवगठित शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बनने वाले मिनी सचिवालय के लिए माताजी का खेड़ा रोड़ पर भूमि का आरक्षण करने की मांग को लेकर जीव दया सेवा समिति की ओर से आज उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राजस्व मंत्री के नाम पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी व माताजी का खेड़ा सरपंच राजमल बंजारा की अगुवाई में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि माताजी का खेड़ा रोड़ पर बाईपास के पास स्थित सरकारी भूमि खसरा संख्या 2543 रकबा 78.68 हेक्टेयर को नवगठित जिला मुख्यालय पर बनने वाले मिनी सचिवालय के लिए आरक्षित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि समूचे शाहपुरा के विकास होने के क्रम में मिनी सचिवालय का निर्माण इस भूमि पर होना चाहिए। इससे वहां के लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेगें तथा वहां पर किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। बाईपास, नेशनल हाईवे व मेगा हाइवे पर होने से दूरदराज से आने वाले लोगों को भी कोई असुविधा नहीं हो सकेगी। ऐसा होने पर क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा जो कि अब तक अछुता है।
ज्ञापन देते समय पार्षद डा. ईशाक खां कायमखानी, पूर्व पार्षद रमेश वयास, सदीक खां, चांद खां, वजीर खां, शिवराज आचार्य, सत्यनारायण धाकड़, दिलखुश गुर्जर, अरबाज खां, सुरेश गुर्जर, अर्जुन सिंह, कल्याण रेगर, नारायण बंजारा, केशर खां, तेजपाल सिंह चैहान, बरकत खां कायमखानी, नजीर शेख, पप्पन खां आदि मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *