स्कूल में शिक्षकों की कमी से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
बयाना 08 जुलाई। बयाना उपखंड के डांग क्षेत्र के बीहड़ों में स्थित गांव सिंगरावली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को इस स्कूल की तालाबंदी कर स्कूल में रिक्त पदों पर शिक्षकों की शीघ्र तैनाती किए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। गांव सिंगरावली व आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों ने स्कूल में तैनात दोनों शिक्षकों व बाबू को स्कूल में नहीं घुसने दिया और गेट के ताले लगा दिए। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल फोन पर बात कर समझाइश की कोशिश की किंतु वह नहीं माने उनका कहना था कि जिसे भी बात करनी है वह मौके पर आकर बात करें व रिक्त पदों पर शिक्षकों की शीघ्र तैनाती की जाए। ग्रामीणों ने बताया की 12वीं कक्षा तक के इस स्कूल में कुल 14 पद स्वीकृत हैं जिनमें से अब स्कूल में प्रधानाध्यापक व एक अध्यापक एवं एक क्लर्क सहित कुल 3 कार्मिक तैनात हैं जबकि 11 पद 2 वर्ष से रिक्त हैं। जिससे स्कूल में शिक्षण व्यवस्था चौपट पड़ी है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गत वर्ष दसवीं कक्षा के 10 छात्रों में से मात्र 2 छात्र पास हुए थे। जबकि बारहवीं कक्षा इसी वर्ष से शुरू की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे में कई कक्षाओं को एक साथ बैठाकर अध्ययन के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। जबकि स्कूल में करीब 350 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच गीताबाई, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, समय सिंह, पूरन, जोगेंद्र, दीपक, समंदर, हंसराम राम अवतार आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।