एकता रथ यात्रा पहुंची गांव नाम खेड़ा
नदबई-आपसी भाईचारा समरसता और सौहार्द की भावना को लेकर समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार नाम-खेडा,बैलारा, बुढवारी,गुदावली गांव कि सरदारी के बीच पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नदबई विधानसभा के लोगों में आपसी प्रेम और भाईचारे का कोई बंटवारा नहीं कर सकता। लेकिन कुछ राजनीतिक लोग आपस में बांटना चाहते हैं और लड़ाना चाहते हैं। लेकिन सर्व समाज के लोगों को आपस में एक साथ मिल कर रहना है। तत्पश्चात ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार का फेंटा माला पहनाकर गाँवों में जगह-जगह जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गांव ऐंचेरा में कदम खंडी तपोस्थली पर 11 जून से राष्ट्रीय साध्वी देवी चित्रलेखा भागवत सप्ताह करेंगीं। गांव ऐचेरा में कदम खंडी स्थान एक स्थली है। हजारों लोग कदम खंडी धाम अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए व मन्नतें मांगने के लिए पहुंचते हैं। भगवान श्री कृष्ण स्वंय इस स्थान पर रासलीला करते थे। 11 जून को देवी चित्रलेखा की कथा को सुनने एक लाख से ज्यादा लोग जुटेगें, 1 लाख लोगों को बैठने की व्यवस्था कदम खंडी गांव ऐचेरा में की जाएगी। एकता रथ यात्रा के माध्यम से नदबई विधानसभा के प्रत्येक गांव के घर घर जाकर सभी सर्व समाज की भागीदारी को आमंत्रित के साथ कथा में आने का न्योता दिया। इस मौके पर पंडित श्रीराम शर्मा,हरिराम शर्मा, इन्द्रवीर सिंह, फूल सिंह मैंम्बर,जगदीश शर्मा,सतीश शर्मा मुकेश फौजदार,अज्जू बैलारा,जेपी सिंह,नरेन्द्र,अभिषेक,विनोद कबई, पवन आदि लोग मौजूद थे
P. D. Sharma