जयपुर में लोहागढ़ के लाल को नवाजा गया राजस्थान गौरव श्री सम्मान से
जयपुर-के विद्याधर नगर स्थित परसराम धर्मशाला में आयोजित स्वराज भारत 24 न्यूज चैनल द्वार प्रदेश स्तरीय राजस्थान गौरव श्री सम्मान का आयोजन चैनल हैड सुभाष शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें भरतपुर से प्रमुख दो समाजसेवियों को चुना गया। लाखन सिंह उर्फ भगत सिंह व बच्चू सिंह वर्मा को, ऐ दोनों वो हस्तियां हैं जो किसी के परिचय की मोहताज नहीं हैं। लाखन सिंह ने भरतपुर ही नहीं पूरे राजस्थान में लोहागढ़ के नाम को व यहां की सरदारी को गौरवान्वित किया है। यूं तो सिंह को कई सम्मान मिल चुके हैं लेकिन आज जो ये सम्मान मिला है उससे सिंह के गांव चैनपुरा सहित पूरे भरतपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। सिंह ने फोन पर बात होने पर बताया कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है अभी लोहागढ़ के नाम को बहुत आगे ले जाना है। इस सपने के साथ सिंह समाज सेवा कर रहे हैं ये सम्मान उनको पचास साल की उम्र में मिला है। इन सालों के दौरान कई रिकॉर्ड इनके नाम हैं जैसे पचास बार रक्तदान, पचास मेडल राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जीते हैं, पांच हजार पौधे लगाए हैं, बत्तीस रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं, इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संभाग की सभी वीरांगनाओं को सम्मान, शहीदों के बलिदान दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित किए हैं। सिंह इस सम्मान को पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सिंह एक सामाजिक संस्था के चेयरमैन भी हैं, इनकी संस्था शहीद आजाद भगत बोस सेवा संस्थान है। लाखन सिंह ने राजस्थान रोडवेज की सेवा करते हुए कई ऐसे नेक और ईमानदारी के कार्य किए हैं जिनके तहत सिंह को, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश स्तर पर यात्री मित्र कार्मिक योजना से नवाजा जा चुका है। भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा भी 26 जनवरी 2022 को इन्हे सम्मानित किया जा चुका है। सिंह ने सारा श्रेय अपनी 95 वर्षीय मां को दिया है, जो आज सकुशल जिंदा है उन्होंने कहा कि अगर मां मेरे अन्दर ऐसे संस्कार न भरती तो, मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंचता। आने वाले समय में पूरे दम खम के साथ समाज सेवा मे जुटे रहने की प्रतिज्ञा ली है।