चिकित्सक बनी भामाशाह चिकित्सक प्रियंका सिंह ने 100 बच्चों को शिक्षण सामग्री की वितरित
चिकित्सक पूर्व में भी इसी विद्यालय में बच्चों को स्वेटर जर्सी कर चुकी है वितरित
चिकित्सक ने बच्चों से कहा गंदगी से रहे दूर प्रतिदिन स्कूल स्नान करके आए
कुम्हेर । राजकीय उच्च माध्यमिक नवीन वालिका विद्यालय कुम्हेर में स्कूली छात्र छात्राओं को भामाशाह चिकित्सक ने शैक्षणिक सामग्री प्रदान की। कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक प्रियंका सिंह ने स्कूल पहुंचकर पढ़ने वाले 100 बच्चों को कॉपी पेन वितरित किए।
विद्यालय के शिक्षकों ने चिकित्सक प्रियंका सिंह के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इस तरह के कार्यों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये सराहनीय कार्य है। सभी को समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। अध्यापक गुलाब कटारा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रियंका सिंह नवीन विद्यालय के बालक बालिकाओं से बहुत लगाव हैं पूर्व में भी चिकित्सक प्रियंका सिंह द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्वेटर जर्सियों का भी वितरण किया गया था। इस मौके पर चिकित्सक प्रियंका सिंह ने कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन स्नान करके तथा साफ-सफाई के साथ स्कूल आए,गंदगी से दूर रहें,गंदगी रहेगी तो बीमारियां आएगी। प्रियंका सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी हम स्वस्थ कैसे रह सकते हैं हम साफ-सफाई रखेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे। चिकित्सक प्रियंका सिंह ने बताया मुझे विद्यालय के सभी बच्चों से काफी लगाव है मेरा जन्मदिन अगस्त में पड़ेगा जो विद्यालय के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन बच्चों को मिठाई फल और आदि सामग्री उपलब्ध कराकर जन्मदिन मनाऊंगी। चिकित्सक ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और कहा जब आप पढ़ लिखकर अधिकारी बनोगे उसके बाद आप इसी विद्यालय में बच्चों का सहयोग करने के लिए आना। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुकेश अग्रवाल,अध्यापक रघुवर दयाल,पीतम बघेल,लोकेंद्र, जयदीप,अनीता,राजबाला,अनुपमा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।