एसडीई ने सीवरेज प्रणाली, जल संरक्षण एवं स्वास्थ्यपरक दैनिक आदतों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी स्कूली छात्रों को
भरतपुर-राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण के अंतर्गत जनजागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई, भरतपुर द्वारा कौआ का नगला वार्ड नंबर 01 में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं से किए गए लक्षित समूह चर्चा आयोजन के क्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को मनीष कटारा, एसडीई ने सीवरेज प्रणाली, जल संरक्षण एवं स्वास्थ्यपरक दैनिक आदतों से संबंधित विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
राजुल कुमार अधिशासी अभियंता के मार्गदर्शन के क्रम में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई भरतपुर द्वारा छात्र छात्राओं से संवाद कर उन्हे जागरूक करने के उद्देश्य से कौआ का नगला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लक्षित समूह चर्चा संपादित की। इस गतिविधि के दौरान मनीष कटारा, एसडीई ने सीवरेज प्रणाली की आवश्कता, लाभ व इसके महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सीवर कनेक्शन की उपयोगिता के बारे में बताया। इसके अलावा अच्छे स्वास्थ्य एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता एवं स्वच्छता परक मानवीय आदतों के संबंध में, साथ ही अपने दैनिक जीवन में जल संरक्षण किस प्रकार कर सकते है, इसकी वर्तमान समय में महती आवश्यकता भी चर्चा कर उन्हे जागरूक किया। इसी क्रम में सुरेंद्र पाल सिंह, एएसडी ने सीवरेज प्रणाली के रखरखाव के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में चर्चा की। इस दौरान सीवरेज प्रणाली की जानकारी से संबंधित पंपलेट्स का भी वितरण किया गया। गतिविधि के समय श्री अशोक कुमार, एसओटी ने भी सहभागिता सुनिश्चित की।