जिला कलक्टर ने विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण
उत्तरदायित्वों की पालना कर आमजन को राहत दें कार्मिक: जिला कलक्टर
भरतपुर, 14 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं एवं कोष कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सतर्कता शाखा में विभिन्न पोर्टलों एवं जनसुनवाई के तहत प्राप्त प्रकरणों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कार्मिकों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार लाकर चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश कार्मिकों को दिये। उन्होंने शाखाओं में संधारित किये जा रहे रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये साथ ही परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का पूर्णं ईमानदारी से पालना कर आमजन को राहत दिलायें।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, सहायक कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।