बार एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,अधिवक्ता प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
बयाना, 14 जुलाई। अपने वाहनों पर अधिवक्ता प्रतीक चिन्ह (लोगो) लगाकर दुरुपयोग करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। इसे लेकर शुक्रवार को बार एसोसिएशन ने एसडीएम अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अधिवक्ता प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की गई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुंभज के नेतृत्व में वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि आमतौर पर देखने में आ रहा है कि वकीलों के अलावा अन्य कई लोग भी अपने वाहनों पर अधिवक्ता प्रतीक चिन्ह (लोगो) लगाकर मिस यूज कर रहे हैं। जो कि कानूनी रूप से गलत है। नियमों के अनुसार केवल विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ता ही उक्त लोगो का उपयोग कर सकते हैं। अन्य लोगों द्वारा अपने वाहनों पर इस तरह का लोगो लगाने से आम जन के मन में भी भ्रांति पैदा होती है। वकीलों ने एसडीएम से ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई कराने की मांग की है। एसडीएम अमीलाल यादव ने बताया कि वकीलों की ओर से दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में सीओ बयाना को लिखा जाएगा। इस दौरान अधिवक्ता महेंद्र भूषण शर्मा, अशोक अग्रवाल, बार संघ उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा, सचिव तरूण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चौबसिंह सूपा, गयालाल शर्मा, धर्मप्रिय शर्मा, भूपेंद्र नाथ, कपिल उपाध्याय, राजवीर गुर्जर आदि कई अधिवक्ता मौजूद रहे।