बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा
नदबई, 14 जुलाई। पंचायत समिति सभागार में एसडीएम जोगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मुख्यरूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही एसडीएम ने भय मुक्त मतदान को लेकर सीमावर्ती मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने व असामाजिक तत्वों को चिन्हिृत कर कार्रवाई करने को कहा।
इससे पहले एसडीएम में कम प्रतिशत मतदान वाले मतदान केन्द्रों की समीक्षा करते हुए मतदान केन्द्रों पर स्वीप गतिविधियां शुरु करने व मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने का संकल्प दिलाया। बाद में एसडीएम ने मतदाताओं को बिना भय के मतदान के लिए जागरुक करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने व मतदान दौरान अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए बीटस्तर पर टीम गठित कर कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं को जागरुक करने व अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में नदबई तहसीलदार सहित लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव, केन्द्रप्रसाद शर्मा, उच्चैन थाना प्रभारी पंजाब सिंह, निजी सहायक नरेन्द्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।