करंट लगने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत
बयाना 15 जुलाई। बयाना उपखंड के गांव चीखरु में शनिवार सुबह खेत में काम कर रहे 45 वर्षीय किसान पुष्कर गुर्जर की करंट हादसे में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि खेत में होकर जा रहे नीचे झूलते बिजली तारों की वजह से हादसा हुआ है। लाइनमैन को फोन कर परिजनों ने बिजली सप्लाई बंद कराई और गंभीर रूप से झुलसे पुष्कर को बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बयाना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक किसान का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव चीखरु निवासी जवाहर सिंह ने बताया कि उसका भाई पुष्कर शनिवार सुबह खेतों में नराव करने गया था। जहां काम करते हुए अचानक उसका हाथ खेत में होकर गुजर रहे 11 केवी के बिजली तारों से टच हो गया। करंट की चपेट में आकर पुष्कर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक किसान अपने पीछे पांच छोटे बेटे-बेटियां छोड़ गया है। अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार डिस्कॉम प्रशासन को नीचे लटके तारों को कसने के लिए कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।