मुख्यमंत्री ने 32 करोड़ की 241 सड़कों का किया वर्चुअल शिलान्यास

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री ने 32 करोड़ की 241 सड़कों का किया वर्चुअल शिलान्यास

सवाई माधोपुर, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार कोे जिले के नगरीय क्षेत्रो में बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत निर्मित होने वाली सवाई माधोपुर की 32 करोड़ की लागत से 51.49 किलोमीटर लम्बाई की 241 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री निवास जयपुर से किया।
नगर परिषद् सवाई माधोपुर में नगरीय क्षेत्र मंे 10 करोड की राशि से निर्मित होने वाली 70 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास समारोह रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में, नगर परिषद् गंगापुर सिटी में 10 करोड़ की राशि निर्मित 113 सड़को का शिलान्यास समारोह अर्जुन पैलेस गार्डन गंगापुर सिटी, नगर पालिका बामनवास में 6 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली  22 सड़कों का शिलान्यास समारोह पंचायत समिति बामनवास के वीसी कक्ष में, नगर पालिका बौंली में 3 करोड़ की लागत से बनने वाली 8 सड़कों का शिलान्यास समारोह भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बौंली में तथा नगर पालिका खिरनी में 3 करोड़ की लागत से बनने वाली 28 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास समारोह भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र खिरनी में आयोजित हुआ।
जिला स्तरीय वर्चुअल समारोह राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रामसिंहपुरा में आयोजित हुआ इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोेत ने कहा कि सड़कें जितनी अच्छी होगी उद्योग एवं व्यापार भी उतनी ही गति से बढ़ेगा इससे प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा।  उन्हांेने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, व सीसी सड़को कार्य हो जाने से आवागमन सुगम होगा, इसका लाभ प्रदेश की जनता मिलेगा। उन्होंने कहा की सड़कों का निमार्ण समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण हो जिससे सड़क दुर्घटना कमी लाई जा सकेें।
इस मौके पर जिला प्रमुख सुदामा देवी, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, नगरपरिषद सभापति राजबाई बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, उपजिला कलक्टर कपिल शर्मा, अधीक्षण अभियंता रूपनारायण बैरवा, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग पंकज मीना, अधिषासी अभियंता गोविंद सहाय मीना, प्रशान्त कुमार मीना, सहायक अभियंता बी.एल मीना, वर्षा मीना, जगदीश प्रसाद मीना, राजेश मीना, कनिष्ठ अभियंता आसना खान, मीनाक्षी मीना सहित विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!