कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

Support us By Sharing

अपर मुख्य सचिव ने आई0जी0आर0एस0, विकास कार्यक्रमों सहित अन्य विषयों की किया मण्डलीय समीक्षा

प्रयागराज।अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन, भाषा, पुनर्गठन समन्वय एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, उ0प्र0 जितेन्द्र कुमार सोमवार को संगम सभागार में आई0जी0आर0एस0, विकास कार्यक्रमों सहित अन्य विषयों की मण्डलीय समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को जनशिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाये। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन भी करने के लिए कहा, जिसमें शिकायतों के निस्तारण से सम्बंधित नियमों के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होंने मौकामुआयना करते हुए शिकायतों को निस्तारित करने के लिए कहा। अपर मुख्य सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गलत ढंग से विद्युत बिलिंग की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए कहा है।विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, उनकी रैण्डम जांच अवश्य की जाये साथ ही साथ उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पांच किलो मीटर की परिधि में बैंकिंग सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लाभार्थिंयों को सीधे डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, इसलिए बैकिंग सुविधा का होना आवश्यक है। अपर मुख्य सचिव ने जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन नलकूपों के बोरिंग, ओवर हेड टैंक सहित अन्य कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पेंशन लाभार्थिंयों के खाते में समय से पेंशन के हस्तातंरण एवं कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न होने पाये, इसकी सुनिश्चितता बनाये रखने के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ने मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराये जाने एवं कार्यों की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विद्यालय स्तर पर कमेटी बनाये जाने एवं स्कूलों के मध्य सबसे सुंदर-सबसे अच्छा स्कूल प्रतियोगिता का भी आयोजन करने के लिए कहा है, जिससे कि शिक्षक, बच्चों में यह मान हो कि उनका विद्यालय सबसे अच्छा है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए उन्होंने शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने एवं गोशालाओं में प्रकाश, चारा, पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में गो-आश्रय स्थलों को चिन्हित करते हुए उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अपर मुख्य सचिव ने वृहद वृक्षारोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने रोस्टर के अनुसार नहरों में टेल तक अनिवार्य रूप से पानी की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत भी सभी आवश्यक तैयारियां पहले से सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ बाढ़ चैकियों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सोलर पम्प, किसान सम्मान निधि, खाद की उपलब्धता की जानकारी ली एवं नैनो यूरिया के प्रयोग के बारे में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि लोग उसके गुणवत्ता एवं उपयोग के विधि के बारे में जान सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता एवं एम्बुलेंस की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त की। पीडब्लूडी की समीक्षा करते हुए उन्होंने बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को ठीक कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने सेना की भूमि से सम्बंधित विषयों को आपसी समन्वय के साथ प्राथमिकता पर निस्तारित कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने अपर मुख्य सचिव महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *