रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र

Support us By Sharing

रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र

सवाई माधोपुर 18 जुलाई। जागा वंश लेखक संगठन वेलफेयर फाउण्डेशन एवं नो मोर पेन ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में पवन जागा तरुण जागा के जन्म दिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्रुप के मीडिया प्रभारी राजेश मुराडिया गुडला चन्दन ने बताया कि रणथंभौर ब्लड बैंक में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 25 रक्तवीरो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर रक्तदान किया। इस अवसर पर राजेश मुराड़िया ने रक्तवीरो को मोटिवेट करते हुए कहा कि वर्तमान में जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है उसके साथ सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है कई घायल होकर इलाज के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए खून की जरूरत होती है, कैंसर के मरीजों को की खून चाहिए होता कुछ मामले में प्रसव के दौरान चिकित्सा के लिए माताओं को रक्त देना आवश्यक रहता है। इसको लेकर आम नागरिक को रक्तदान के प्रति जागरूक होकर इस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
शिविर में 15 रक्त वीरों ने जीवनकाल में पहली बार डोनेट किया। रक्तदान कार्यक्रम में महिलाओं ने भी खास भागीदारी निभाई। इस रामभजन जागा, दिनेश जागा, खेमराज गुर्जर, नरेंद्र सेन, ममता देवी, निशा देवी, तमन्ना जागा, टिंकू, मुकट, लालगढ़, पिंटूसिंह गम्भीरा, शाहरुख खान, विष्णु गुप्ता गोविंद सैनी, केशव चैधरी, एवं संगठन के कार्यकर्ता शिविर प्रभारी शाहरुख खान, ग्रुप के सभी सदस्य स्थल पर मौजूद रहे। इस अवसर पर नो मोर पेन ग्रुप द्वारा सभी रक्त वीरों को पेड़ पौधे वितरण किए गए और सभी ने पौधे लगाने का संकल्प लिया गया एवं टी-शर्ट सहित उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *