धाकड़ समाज ने धरणीधर कल्याण बोर्ड के गठन व धाकड़ छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग की
बयाना 19 जुलाई। बयाना व वैर क्षेत्र के धाकड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में राजस्थान सरकार के मंत्री भजन लाल जाटव से मुलाकात कर प्रदेश में धरणीधर कल्याण बोर्ड का गठन कराने व धाकड़ छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन कराए जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला परिषद सदस्य रामबाबू धाकड़, नरसी सरपंच राकेश सरपंच मुनीम धाकड़ रमन धाकड़, विजय सिंह, पिंटू धाकड़, डॉक्टर राजेश धाकड़, भूदेव धाकड़, जगदीश धाकड़ आदि भी शामिल थे। इन्होंने बताया कि मंत्री ने उन्हें उनकी मांगों को लेकर सहानुभूति जताते हुए मांगों का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि आगामी 29 जुलाई को वह क्षेत्र में आकर समाज की बैठक भी होगी जिसमें मंत्री भजन लाल जाटव व मांडलगढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक विवेक धाकड़ सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे। जिनका समाज की ओर से स्वागत सम्मान भी किया जाएगा।