किसान केसरी संघ ने विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर दी चेतावनी]
शाहपुरा के किसान केसरी संघ की ओर से बुधवार को दौलतपुरा पंचायत के चारमील क्षेत्र के काश्तकारों ने पिछले 50 वर्षो से निवासरत लोगों के आवासीय मकानों के पट्टे बनाने की मांग को लेकर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया। सीएम के नाम पर दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि 10 दिनों में वहां पर निवासरत लोगों को आवासीय पट्टे नहीं दिये गये तो धरना प्रदर्शन करके आंदोलन शुरू किया जायेगा।
किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सुर्यप्रकाश ओझा एवं संयोजक अत्तू खां कायमखानी की अगुवाई में सैकड़ों काश्तकारों ने मुख्यमंत्री के नाम पर दिये गये ज्ञापन काश्तकार 50 सालों से वहां पर मकान बनाकर निवास कर रहे है। बार बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आज दिनांक पट्टे नहीं बनाये गये है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2013 को हम लोगो ने पट्टा बनवाने हेतु ग्राम पंचायत दौलतपुरा में राशि व पत्रावली जमा करवाई जिसकी रसीद हमारे पास है। ग्राम पंचायत दौलतपुरा द्वारा दिनांक 08.02.2016 को आपत्ति पत्र सूचना पंचायत सामान्य नियम 148 के तहत विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें पंचायत ने आबादी क्षेत्र में होने से जारी करने की कार्यवाही के तहत संलग्न सूचि पंचायत कार्यालय, पं.सं. शाहपुरा के नोटिस बोर्ड तथा पटवार भवन दौललपुरा पर चस्पा की जिसमें कोई आपत्ति नही आने पर भी आज दिनांक तक पट्टे जारी नही किये गये।
ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत राज अधिनियम 1996 के नियम 157 व 158 के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसानों कमजोर वर्गो, बी.पी.एल. परिवारो को जो लम्बे समय से मकान बनाकर रह रहे है। जिनके पास लाइट के बिल आधार, राशन कार्ड तथा क्षेत्र आबादी क्षेत्र में है।
ज्ञापन देने के समय रतनलाल कुमावत, रमेश कुमावत, गणपत बैरवा, रामकिशन, प्रहलाद लूहार, भंवरलाल माली, उंकार कुमावत मौजूद थे।