फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की बाइक दौड़ाते युवक गिरफ्तार, 2 माह पहले गंगापुर से चोरी हुई थी बाइक

Support us By Sharing

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की बाइक दौड़ाते युवक गिरफ्तार, 2 माह पहले गंगापुर से चोरी हुई थी बाइक

बयाना, 12 सितंबर । बयाना थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई बाइक को आरोपी फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था। आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक दो माह पहले गंगापुर सिटी से चोरी हुई थी। पकडा गया आरोपी युवक बयाना थाना इलाके के गांव जरुअर निवासी बनवारी (23) पुत्र भूरसिंह गुर्जर है।
एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि भीमनगर से कुंडा की तरफ एक युवक चोरी की बाइक चलाकर आ रहा है। इस पर नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर हैड कांस्टेबल हंसराज नौनिया ने बाइक पर आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखकर युवक बाइक को मोड़कर वापस जाने लगा। इस पर पीछा कर बाइक चालक जरुअर गांव निवासी बनवारी पुत्र भूरसिंह को पकड़कर बाइक के कागजात मांगे गए। जिसने कागज होने से इनकार किया तो राजकॉप ऐप व जिपनेट की तकनीकी सहायता से बाइक के रजिस्ट्रेशन, इंजन और चैसिस नंबर देखे, तो बाइक गंगापुर (सवाई माधोपुर) के रजिस्ट्रेशन की मिली। जबकि बाइक पर भरतपुर परिवहन विभाग के फर्जी नम्बर लिखे हुए थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह बाइक किसी व्यक्ति से खरीदी थी। ऐसे में आरोपी बनवारी को चोरी की बाइक को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *