फिर हुई कस्बेंवासियों की जनभावनाओं की जीत

Support us By Sharing

नगर पालिका कार्यालय फिर हुआ पुराने भवन में संचालित

नगर पालिका भवन को वापिस लाने के लिए कई दिनों चला था धरना प्रदर्शन

कामां। राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते रातोंरात छुटटी वाले दिन नगर पालिका कार्यालय को कस्बेंवासियों की पहुंच से दूर तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित यात्रिका विश्राम भवन व फायर स्टेशन में ले जाया गया था। जिसको लेकर कस्बेंवासियों के द्वारा कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था। लेकिन अब नगर पालिकाध्यक्ष गीता खण्डेलवाल ने कस्बेंवासियों की जनभावनाओं एंव पार्षदों की मांग पर नगर पालिका कार्यालय को पुराने भवन में स्थानान्तरित कर सोमवार सुबह से कार्यालय के कामकाज की शुरूआत कर दी। जिसपर कस्बेंवासियों ने खुशी का इजहार करते हुए पालिकाध्यक्ष का स्वागत कर आतिशबाजी की।
कस्बें स्थित नगर पालिका कार्यालय को स्थानीय विधायक जाहिदा खान के राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते 15 जनवरी 2022 शनिवार को तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल रातोरात छुटटी वाले दिन टैक्टर ट्रालियों में कार्यालय के सामान को भरवाकर कस्बेंवासियों की पहुंच से दूर तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित यात्रिका विश्राम भवन व फायर स्टेशन में ले जाया गया था। जिसके विरोध में कस्बेंवासियों सहित पुराने नगर पालिका भवन के सामने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन किया था। जिसपर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर भी की थी। नगर पालिका तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित यात्रिका विश्राम भवन संचालित होने के कारण तीर्थराज विमल कुण्ड पर आने वाले यात्रियों को सुविधा नही मिल पा रही थी और इधर उधर भटकने पर मजबूर हो रहे थे। नगर पालिका द्वारा लाखों रूपए खर्च कर खरीदी गई फायर बिग्रेड की गाडी खुले में खडे होने से कबाड बन रही थी। जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष गीता खण्डेलवाल ने कस्बेंवासियों की जनभावनाओं को समझते हुए 6 अक्टूबर को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को एक आदेश जारी कर सोमवार सुबह 9 अक्टबूर से नगर पालिका कार्यालय को पुराने भवन में संचालित करने के आदेश दिए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *