वार्षिक उत्सव, भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Support us By Sharing

वार्षिक उत्सव, भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

लालसोट 6 फरवरी। अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में वार्षिक उत्सव, प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, भामाशाह एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामविलास मीणा डूंगरपुर रहे एवं अध्यक्षता डॉ.विनोद शास्त्री पूर्व कुलपति जगतगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम जोशी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका, महेन्द्र जैन पार्षद, अनिल बैनाडा, शंभू लाल कुईवाला, डॉक्टर अभिजीत आशिका, अमित कुमार शर्मा एडवोकेट, राजेंद्र भिंवाल रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम में विद्यालय की खेल एवं अन्य कार्यों में निपुण प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का अभिनंदन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भामाशाह एडवोकेट अमित कुमार शर्मा ने 51 हजार एवं डॉ विनोद शास्त्री ने 50 हजार की राशि विद्यालय विकास के लिए भेंट की।
कार्यक्रम में अनिल बेनाडा, अनिल बुर्जा, सियाराम शर्मा प्रधानाध्यापक खानपुर, विनोद कोराका, अशोक हट्टीका, मोहन उपाध्याय, अरविंद मीणा, गिर्राज मीणा सहित समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं वह उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!