जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पद पर अतुल मित्तल 325 मत से विजयी

Support us By Sharing

– उपाध्यक्ष पद पर हेमराज उर्फ खेमा टी.डी एवं महामंत्री पद पर मुकेश सिंघल विजयी

– उद्योगपति यश अग्रवाल ने दी विजयी प्रत्याशियों की जीत की बधाई

भरतपुर| जिला अग्रवाल महासभा के भरतपुर स्थित अभिनन्दन मैरिज होम पर प्रबन्ध कार्यकारिणी के निर्वाचन अधिकारी राकेश सर्राफ की देखरेख में चुनाव हुए,जिस कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष पद का मुकाबला सीएम अतुल मित्तल एवं उद्योगपति बृजेश अग्रवाल के मध्य हुआ,चुनाव परिणाम में सीएम अतुल मित्तल ने 325 से विजयी रहे और उद्योगपति बृजेश अग्रवाल को हार का सामना करना पडा। उपाध्यक्ष पद पर कस्वा वैर निवासी हेमराज गुप्ता उर्फ खेमा टी.डी तथा महामंत्री पद पर मुकेश कुमार सिंघल विजयी रहे। निर्वाचन अधिकारी राकेश सर्राफ ने बताया कि 7 अप्रेल 2024 को भरतपुर जिला अग्रवाल महासभा के चुनाव हुए,चुनाव में अध्यक्ष,महामंत्री,उपाध्यक्ष का मतदान हुआ,जबकि कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी के 7 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। उन्होने बताया कि महासभा के 3146 मत में से 1797 मत पडे। अध्यक्ष पद का मुकाबला सीए अतुल मित्तल एवं बृजेश अग्रवाल के मध्य हुआ,सीए अतुल मित्तल को 1045 एवं बृजेश अग्रवाल को 720 मत प्राप्त हुए। चुनाव परिणाम में सीए अतुल मित्तल 325 मतों से जिलाध्यक्ष निर्विचित घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद का मुकाबला वैर निवासी हेमराज गुप्ता उर्फ खेमा टीडी एवं अनिल कुमार गर्ग के मध्य हुआ,हेमराज उर्फ खेमा टीडी को 1178 एवं अनिल कुमार 501 मत प्राप्त हुए,चुनाव परिणाम में 667 मतों से हेमराज उर्फ खेमा टीडी उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए। महामंत्री पद का मुकाबला मुकेश कुमार सिंघल,भारतभू्रषण अग्रवाल,हेमन्त कुमार सिंघल व प्रकाशचन्द सिंघल के मध्य हुआ,जिसमें भारत भू्रषण अग्रवाल को 735 मत,मुकेश कुमार सिंघल को 886 मत,प्रकाशचन्द सिंघल को 12 मत एवं हेमन्त कुमार सिंघल को 104 मत प्राप्त हुए। चुनाव परिणाम में मुकेश कुमार सिंघल रनजीत नगर भरतपुर 151 मत से महामंत्री पद को विजयी हुए। उन्होने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर नवरत्न गर्ग एवं ओमप्रकाश गुप्ता अचार वाले सहित सात जने कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध चुने गए। अग्रवाल महासभा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सीए अतुल मित्तल,उपाध्यक्ष हेमराज गुप्ता उर्फ खेमा टी.डी एवं महामंत्री मुकेश कुमार सिंघल तथा निर्विरोध निर्वाचत हुए कोषाध्यक्ष नवरत्न गर्ग,सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता भुसावरी अचार वाले सहित अन्य सदस्यों को उद्योगपति यश अग्रवाल,महासभा के निवर्तनाम जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग,गौरव बंसल छोटू,पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका प्रसाद गोयल,व्यापार मण्डल अध्यक्ष नदबई शिवदयाल गोयल,चंचल जिंदल उद्योगपति नदबई,मुकेश बागपतिया,विनेश जिंदल महामंत्री अग्रवाल समाज नदबई,विनोद मित्तल हलैना आदि ने बधाईयां दी।
– अग्रवाल बन्धु बोले कि नही करे गुटबाजी
भरतपुर शहर सहित विभिन्न कस्वा व गांवों के अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिक एवं महासभा के सदस्यों ने नव निर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा समाज के विधायक व पूर्व विधायक सहित अन्य उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि चुनाव प्रक्रिया प्रति दो साल में होती है,चुनाव में हार-जीत सुनिश्चित है,महासभा के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्री आदि पद पर चुने गए लोग समाज की मान मर्यादा का ध्यान रखे,समाज किसी राजनीति दल से नही जुडा है। अग्रवाल बन्धुओं का कहना है कि अध्यक्ष पद गैर राजनीति पद है,केवल समाज की सेवा का चुने जाते है। कुछ लोग इस पद पर राजनीति कर रहे है,जो गलत है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!