Bharatpur : ट्रॉमा सेंटर में यमुना रेत का उपयोग,क्षेत्र के लोग चिंतित

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

भरतपुर-राजस्थान सरकार ने कस्बा हलैना में 2021 में ट्रामा सेंटर की स्वीकृति देकर बजट स्वीकृत किया और बजट के तहत ट्रामा सेंटर का निर्माण शुरू हुआ। कस्बा सहित क्षेत्र की जनता खुश हुई,लेकिन ट्रॉमा सेंटर निर्माण में ठेकेदार के द्वारा यमुना नदी रेत का उपयोग तथा मापदंड, गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाने से क्षेत्र के लोग चिंतित है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री सहित पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा है। और निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। कस्बा निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि कस्बे में बन रहे ट्रॉमा सेंटर में, एनआरएचएम और निर्माण एजेंसी के अधिकारी तथा ठेकेदार मिली भगत करके, ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। जो नियम के अनुसार मापदंड का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं। साथ ही ये लोग गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रख कर निर्माण कार्य में बजरी के स्थान पर यमुना नदी के रेत का उपयोग कर रहे हैं। जिस की क्षेत्र के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ठेकेदार क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर ध्यान नहीं देता है। सम्बेदक ने निर्माण कार्य को अन्य ठेकेदार को पेटी पर दे रखा है। क्षेत्र के लोग जब भी निर्माण कार्य की जांच करने या देखने के लिए जाते हैं तो, ठेकेदार एवं उसके लोग क्षेत्र के लोगों को फटकार लगाकर भगा देता है। खुलेआम कहता है कि मेरी एप्रोच सीएम हाउस तक है और प्रशासन भी मेरी मुट्ठी में है, आप को जिससे भी शिकायत करनी है वहां करे, आप शिकायत कीजिएगा हम सभी को सुविधा शुल्क देते हैं।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *