योग ऋषि स्वामी रामदेव के शिविर को लेकर शाहपुरा में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क
भीलवाड़ा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में योग ऋषि स्वामी रामदेव के आदित्य विहार, तेरापंथ नगर में 27 से 29 मई तक आयोजित निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर की तैयारियों के क्रम में शाहपुरा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनसपंर्क किया जा रहा है। योग शिविर के प्रति यहां के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
शाहपुरा क्षेत्र में इस कार्यक्रम को लेकर पेंपलेट्स और पीले चावल का वितरण योग शिक्षक करते हुए रजिस्ट्रेशन एवम योग शिविर में जानें हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
शाहपुरा योग प्रभारी सरोज राठौड़ एवं मुरलीधर मूंदड़ा की टीम द्वारा घर घर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस टीम में रामेश्वरलाल धाकड़ चंद्रप्रकाश झंवर, कैलाशसिंह जाड़ावत, पार्षद राजेश सोलंकी, अवार्डी शिक्षक परमेश्वर कुमावत आदि के सहयोग एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा योग शिक्षक मनु वैष्णव, जया शर्मा, सरिता बघेरवाल, सावित्री शर्मा, मिथिलेश कंवर, इंदु धूपिया, चेतना छीपा भी सहयोग कर रहे है।
शाहपुरा योग प्रभारी सरोज राठौड ने बताया कि योग शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर है। शाहपुरा में योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के शिविर को लेकर पत्रक डोर टू डोर वितरण करने का कार्य जारी है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह जुटे हुए हैं।
मूलचन्द पेसवानी