आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरोंदा के समीप सड़क हादसा
नदबई।आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरोंदा-हंतरा के बीच अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। सूचना पर डहरामोड चौकी पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने भरतपुर जिला चिकित्सालय में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो जघीना गेट भरतपुर निवासी राजू वर्मा पुत्र रमेशचंद सैनी अपनी बाइक पर हलैना से अपने गांव लौट रहा। इसी दौरान आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरोंदा-हंतरा के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो मृतक युवक बिजली विभाग में कर्मचारी है। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।