पक्षी हमारे मित्र ही नही ये हमारे जीवनदाता-भाग्यश्री मीणा

Support us By Sharing

महिलाओं ने लिया परिण्डे लगाना और प्रतिदिन जल भराव का संकल्प

भरतपुर|ग्राम पंचायत दीवली की सरपचं भाग्यश्री मीणा एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीष मीणा बौराज के सानिध्यं में ग्राम पंचायत दीवली के गांव दीवली,नाथू का नगला,बौराज, भगवानपुर आदि गांवों में गर्मी के मौसम में पक्षियों का जीवन रक्षा वास्ते परिण्डे लगाओ-पक्षी बचाओ अभियान जारी है,जिसके तहत गांव बौराज में महिलाओं ने परिण्डे लगाए और गोष्ठी आयोजित कर परिण्डे लगाना और प्रतिदिन परिण्डेे में जल भराव करना का संकल्प लिया। ये संकल्प सरपचं भाग्यश्री मीणा ने दिया और सरपचं भाग्यश्री मीणा सहित गांव के दो दर्जन महिलाओं ने 111 परिण्डे लगवाने की घोषणा की,ये परिण्डे पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीष मीणा बौराज ने उपलब्ध कराने की घोषणा की। सरपंच भाग्यश्री मीणा ने कहा कि पक्षी हमारे मित्र ही नही ये हमारे जीवनदाता भी है। जो धरती को षुद्व रखते है और पर्यावरण को षुद्व बनाए रखते है। उन्होने कहा कि मानव समाज में पक्षियों का हमेशा से एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। वे हमें भोजनए औषधिए उर्वरक और मधुर गीत प्रदान करते हैं। वे परागण की भी एक बड़ी वजह हैं। इसके साथ साथए मनोरंजन के विभिन्न स्रोतों के रूप में भी उनका उपयोग किया जाता है और वे हानिकारक फसल कीटों को नष्ट कर केए जैव नियंत्रण में भी हमारी सहायता करते हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक इंसान को घर के आंगन और आसपास के जंगल में पक्षियों को परिण्डे लगाने चाहिए। साथ ही जंगल में किसानों के डीपवोर पर कच्ची प्याऊ का निर्माण करा कर प्रतिदिन जल भराव करना चाहिए। ये कार्य करना दुनियां का सबसे बडा पुन्य है और मानव को आत्मषान्ति प्राप्त होती है।


Support us By Sharing